misswriter2244

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -18-Nov-2022 आशीर्वाद

आशीर्वाद

मिलती है हमें इससे बहुत खुशी,
इसके लिए करेंगे नहीं कभी भी खुदकुशी,
मिलती है हमें ये बड़ो से,
प्यार भी रहता है इसमें।

अगर नहीं मिला हमें ये कभी,
तो मौका छीन लेंगे हम तभी ही,
जिससे वो भी माना कभी नहीं करेंगे,
और हर बार ही मान जायेंगे।

इससे बन जाता है हमारा दिन,
और जाता नहीं कभी भी कठीन,
सुकून मिल जाता हमें उससे,
होती नहीं कोई दिक्कत हमें इससे।
लिखित – Miss Writer 





   18
6 Comments

Gunjan Kamal

22-Nov-2022 11:04 PM

बहुत ही सुन्दर

Reply

fiza Tanvi

20-Nov-2022 10:45 AM

Aap bahut accha likhte hae kaha se lalaate he sabd

Reply

fiza Tanvi

20-Nov-2022 10:45 AM

Good

Reply